
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कुणाल कामरा को भारी पड़ गया है। एक तरफ जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है तो वहीं अब शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने उन्हें खुली धमकी दी है।
#WATCH | Mumbai: On comedian Kunal Kamra's remarks on Shiv Sena Chief and Maharashtra DCM Eknath Shinde, party MP Naresh Mhaske says, "Kunal Kamra is a hired comedian, and he is making comments on our leader for some money. Let alone Maharashtra, Kunal Kamra cannot freely go… pic.twitter.com/UxXtbcnnTh
— ANI (@ANI) March 24, 2025

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की। यहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उपद्रवियों ने खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी। वहीं अब शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कुणाल कामरा को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि कुणाल कामरा को महाराष्ट्र ही नहीं हिंदुस्तान में भी घूमने नहीं देंगे।
नरेश म्हस्के ने दी धमकी
दरअसल, ठाणे लोकसभा के सांसद और शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने भी कुणाल कामरा को खुली चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये भाड़े के कॉमेडियन कुछ पैसे के लिए हमारे ऊपर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं, हमारे नेता के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं। कुणाल कामरा अब तू महाराष्ट्र ही नहीं, हिंदुस्तान में भी नहीं घूम सकते। हमारे शिवसैनिक आपको आपकी जगह दिखाएंगे। संजय राउत की क्या हालत हो गई है, हमें बुरा लग रहा है कि हमारे नेता के ऊपर टीका-टिप्पणी करने के लिए आपके पास कार्यकर्ता भी नहीं बचे। क्या हालत हो गई है आपकी, इसलिए आप भाड़े के लोग इस्तेमाल करने लगे हैं आप। संजय राउत अगर आप में हिम्मत है तो आप कुछ बोलिए। पैसे देकर भाड़े के लोगों को बुला रहे हैं।”

कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज
बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले अपने औपचारिक यूट्यूब चैनल से महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर एक वीडियो डाला। इस वीडियो में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। इसके बाद शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ भी की है। वहीं शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी कहे जाने पर शिव सैनिकों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय न्याय संहिता की 13 धाराओं के तहत शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
