
कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता होने से होटल और रेस्टोरेंट चला रहे लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी। इसका फायदा आम लोगों को भी मिलेगा।
नए साल के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कमर्शियल इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में बुधवार को दिल्ली से मुंबई तक 14-16 रुपये तक की कटौती की गई। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 803 रुपये पर कायम है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, होटल और रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1804 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर होगी, जो पहले 1818.50 रुपये थी।

दिसंबर में महंगा हुआ था सिलेंडर
आपको बता दें कि दिसंबर महीने में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये थे। इंडियन ऑयल के अनुसार, 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा हुआ था। इससे पहले भी नवंबर महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था। आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां महीने की पहली तारीाख को गैस सिलेंडर के दाम तय करती हैं।
एटीएफ को भी सस्ता किया गया
हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एटीएफ की कीमत में भी कटौती की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 1 जनवरी से हवाई ईंधन की कीमतों में कमी कर दी है। आपको बता दें कि हवाई ईंधन के दाम ATF में 11401.37 रुपये किलो लीटर की राहत दिसंबर में दी गई थी।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
