
लोकसभा में उठी औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की मांग, शिवसेना सांसद ने उठाया मुद्दा
महाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब को लेकर हंगामा जारी है। औरंगजेब की तारीफ को लेकर सपा नेता और विधायक अबु आजमी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। वहीं, अब औरंगजेब का विवाद लोकसभा में गूंजने लगा है। शिवसेना पार्टी के सांसद नरेश म्हस्के ने बुधवार को लोकसभा में मांग की है कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को नष्ट कर दिया जाए।

मुगल-ब्रिटिश की 25 फीसदी स्मारक और कब्रें
लोकसभा के शून्यकाल के दौरान शिवसेना के नरेश म्हस्के ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से संरक्षित 3,691 स्मारकों और कब्रों में से 25 फीसदी मुगल और ब्रिटिश अधिकारियों की हैं। इन सब ने भारत की संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ काम किया। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी की हत्या की और हिंदू मंदिरों को नष्ट कर लूटा था।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
