
अफगानिस्तान और जीत के बीच अगर ऑस्ट्रेलिया का कोई खिलाड़ी दीवार बनकर खड़ा हो सकता है तो वे ग्लेन मैक्सवेल हो सकते हैं। साल 2023 के वनडे विश्व कप में भी मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ी थी।
अफगानिस्तानी टीम आज अगर ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहती है तो उसे विरोधी टीम के एक बल्लेबाज से बचकर रहना होगा। आज तो वैसे भी उस बल्लेबाज के लिए खास दिन हो सकता है, क्योंकि उसके सामने नया मुकाम छूने का मौका है। साल 2023 के वनडे विश्व कप में जब अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में थी और अफगानिस्तान को जीत की खुशबू आनी शुरू हुई तो यही वो खिलाड़ी है, जिसने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे जुझारू पारी खेली थी। हम बात रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की।

ग्लेन मैक्सवेल से बचकर रहे अफगानिस्तान
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं। लेकिन आज जब ये दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो क्रिकेट की पूरी दुनिया इसे टकटकी लगाकर देखेगी। क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी। क्या अफगानिस्तान की टीम पहली ही बार में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इस सभी सवालों के जवाब मैच खत्म होने के बाद ही मिलेंगे। वनडे विश्व कप 2023 में जब ये दोनों टीमें आमने सामने थीं, तब अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर कर दिया था, लेकिन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये अकेला दोहरा शतक है, जो दूसरी पारी में आया है, बाकी सारी डबल सेंचुरी पहली पारी में ही आई हैं।
वनडे में चार हजार रन पूरे करने के करीब पहुंचे ग्लेन मैक्सवेल
इस बीच ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला एक और बार चला तो अफगानिस्तान के लिए तो मुश्किल होगी ही, साथ ही वे एक नया मुकाम भी छू लेंगे। ग्लेन मैक्सवेल अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 147 वनडे मैच खेलकर 3983 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। उनका औसत 34.04 का है, वहीं वे 126 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। ग्लेन मैक्सवेल का वनडे में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 201 रन ही है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए हैं। इस तरह से देखें तो वनडे में चार हजार रन पूरे करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल को केवल 17 रनों की जरूरत है। हालांकि टीम जरूर चाहेगी कि वे इससे कहीं ज्यादा रन बनाएं, ताकि उनकी टीम सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर पाए। अफगानिस्तान को जरूर ग्लेन मैक्सवेल के लिए खास रणनीति बनानी होगी, नहीं तो खेल खराब हो जाएगा।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
