अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कुत्ते ने लड़कियों की रील को कैसे खराब कर दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपकी फीड पर भी वो सभी वायरल वीडियो और फोटो आते ही होंगे। किसी वीडियो में जुगाड़ दिखता है तो किसी वीडियो में लोगों का खतरनाक स्टंट नजर आता है। किसी वायरल फोटो में लोगों की चैट नजर आती है तो किसी फोटो में अजीब जॉब एप्लिकेशन नजर आता है। इसके अलावा भी तमाम चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद आप शायद ही अपनी हंसी को रोक पाएंगे।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि तीन लड़कियां किसी जगह पर खड़े होकर डांस करते हुए अपनी रील बना रही हैं। वो किसी गाने पर डांस कर रही हैं। इसी दौरान एक कुत्ता उनके सामने से गुजरता है और फोन के पास पहुंच जाता है। इसके बाद वो ऐसा काम करता है जिसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था। कुत्ता उनके फोन पर ही पेशाब करने लगता है। यह देख वो हैरान हो जाती हैं और भागकर कुत्ते को भगाती हैं। फिर वो अपना फोन उठाती हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Dog be like :- le m**t diya tere reels pe 😂pic.twitter.com/rdp1eruWxv
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 16, 2025
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8