वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया है। टीम के लिए कुल 6 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं।
भारत के क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला गया। मैच में दोनों टीमों की तरफ से रनों की बरसात देखने को मिली। वेस्ट जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए। इसके बाद सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 600 रनों का स्कोर बनाया।
बिना शतक लगाए ही बने 600 रन

सेंट्रल जोन की टीम के लिए बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और टीम ने हिमालय जितना बड़ा 600 रनों का स्कोर खड़ा किया। सेंट्रल जोन के लिए शुभम शर्मा ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए। युवा दानिश मालेवर के बल्ले से 76 रन निकले। कप्तान रजत पाटीदार (77 रन), उपेंद्र यादव (87 रन), हर्ष दुबे (75 रन) और सारांश जैन (63 रन) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही सेंट्रल जोन की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। टीम के लिए किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया।
खास बात ये रही कि भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम की तरफ से शतक नहीं लगा और फिर भी 600 या उससे ज्यादा रन बना दिए। इससे पहले 1998-99 में रणजी ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने हरियाणा के खिलाफ 605 रन बनाए थे। तब मध्य प्रदेश की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था और जेपी यादव 90 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे थे।
सेंट्रल जोन ने फाइनल में मारी एंट्री

वेस्ट जोन की टीम ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। इसके बाद सेंट्रल जोन की टीम ने पहली पारी में 600 रन बनाकर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जो फाइनल में पहुंचने के लिए अहम साबित हुई। इसके बाद वेस्ट जोन की टीम ने दूसरी पारी में 216 रन बनाए। फिर मैच ड्रॉ हो गया। लेकिन पहली पारी में मिली बढ़त के दम पर सेंट्रल जोन की टीम फाइनल में पहुंच गई है।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
