
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार में बड़ी तेजी या बड़ी गिरावट की संभावना आज नहीं है।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 80.07 अंक टूटकर 78,619.00 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 28.40 अंकों की गिरावट के साथ 23,785.00 अंक पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय बाजार में गिरावट ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के कारण है। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट रही थी। इसका असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। साल खत्म होने के चलते विदेशी निवेशकों का पार्टिसिपेशन कम होने से बाजार को रेंज बाउंड रहने की उम्मीद है। अगर शेयरों पर नजर डालें तो एयरटेल, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदाणी पोर्ट्स आदि शेयरों में तेजी है। वहीं, गिरने वाले में रिलायंस, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और टीसीएस शामिल हैं।

सेंसेक्स का शुरुआती हीटमैप

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
