वैश्विक उथल-पुथल और भू-राजनीतिक तनाव के चलते शेयर बाजार में लगातार कमजोरी का रुख देखा जा रहा है। आज कैपिटल गुड्स और रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
शेयर बाजार में गिरावट का रुझान लगातार जारी है। शुरुआती कारोबार में गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 26 मिनट के करीब एक समय 153.17 अंक की गिरावट के साथ 84,807.97 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी समय एनएसई का निफ्टी भी 53.80 अंक की गिरावट के साथ 26,086.95 के लेवल पर था। शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर आज के कारोबार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर हिंदाल्को, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज दबाव में नजर आ रहे हैं।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक्स
सेंसेक्स के शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक प्रमुख बढ़त दर्ज करने वालों में शामिल रहे। इनमें BEL शुरुआती कारोबार में 0.77 फीसदी की तेजी के साथ सबसे आगे रहा। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, मारुति सुजुकी, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज दबाव में नजर आए। इनमें सन फार्मा शुरुआती कारोबार में 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। शेयर बाजार की चौड़ाई की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के 1,197 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,122 शेयर लाल निशान में थे। वहीं 110 शेयरों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल कंपनियों का प्रदर्शन।

कैपिटल गुड्स और रियल्टी को छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट
सेक्टरवार प्रदर्शन की बात करें तो कैपिटल गुड्स और रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मेटल सेक्टर में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लगभग सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

गुरुवार को एनएसई में शामिल कंपनियों का शुरुआती कारोबार के दौरान प्रदर्शन।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 89.90 के स्तर पर आ गया। ग्लोबल कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली के चलते रुपये पर दबाव देखा गया। फॉरेक्स बाजार के जानकारों के मुताबिक, डॉलर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर निवेश धारणा ने भी रुपये की गिरावट को बढ़ावा दिया।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 89.96 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में मामूली सुधार के साथ 89.90 के स्तर तक पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 3 पैसे नीचे है। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय रिज़र्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते रुपया 31 पैसे की मजबूती के साथ 89.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું https://chat.whatsapp.com/JBcuZPbs8c13mKBrrfFfga

For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
