
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने साफ किया है कि वह नंबर-4 पर उतरेंगे। इससे सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि अब नंबर-3 पर कौन-सा बल्लेबाज उतरेगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही बता दी है। वहीं भारतीय टीम ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं। टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शुभमन गिल ने बताया है कि विराट कोहली के संन्यास के बाद वह खुद नंबर-4 पर खेलेंगे। ऐसे में नंबर-3 की जगह खाली हो गई है, क्योंकि पहले वह इसी नंबर पर बैटिंग करते थे। उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि नंबर-3 पर कौन उतरेगा। लेकिन इस नंबर पर खेलने के लिए टीम इंडिया के पास दो धाकड़ प्लेयर्स मौजूद हैं। इनमें साई सुदर्शन और करुण नायर शामिल हैं।

आईपीएल 2025 में किया दमदार प्रदर्शन
23 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है। उन्होंने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया और अपने खेल से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। उन्होंने 15 मैचों में कुल 759 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले। उन्होंने ही ऑरेंज कैप जीती। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह 1957 रन बना चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुके हैं तिहरा शतक
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार खड़े किए हैं। फिर आईपीएल 2025 में भी उन्होंने कई शानदार पारियां खेली। फिर उनकी 8 साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो गई। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक तिहरा शतक भी लगा चुके हैं। उनके पास अनुभव है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है। उनके नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8470 रन दर्ज हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 3128 रन बनाए हैं।

करुण नायर के अनुभव को देखते हुए कप्तान शुभमन गिल उन्हें पहले टेस्ट मैच में नंबर-3 पर उतार सकते हैं। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। वहीं यशस्वी जायसवाल स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
