बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन महागठबंधन में अब तक सीटों का पेंच सुलझा नहीं है। आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है जिसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है।
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। NDA में सीट शेयरिंग हो गई तो महागठबंधन में अब तक सीटों का पेंच सुलझा नहीं है ऐसे में महागठबंधन के सहयोगी दलों का धैर्य जवाब देने लगा है। रविवार को पटना से दिल्ली रवाना होते समय वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने महागठबंधन की सेहत को लेकर तंज कसा तो डैमेज कंट्रोल में उतरे बिहार PCC चीफ ने NDA की सेहत पर सवाल उठा दिए। इन सबके बीच आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है जिसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है। वहीं, सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आने के बाद एनडीए की आज शाम 4 बजे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस है जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक ऐलान होगा।
दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
आज जारी होगी जनसुराज की दूसरी लिस्ट
महागठबंधन अभी सीट बंटवारे में फंसा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ जनसुराज पार्टी आज दोपहर 2 बजे अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी करने जा रही है। खुद प्रशांत किशोर आज यह लिस्ट जारी करेंगे। सूत्रों के अनुसार दूसरी लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की संभावना है।
NDA सीट बंटवारे पर उपेंद्र कुशवाहा की भावुक अपील
राष्ट्रीय लोक मोर्चा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने तो अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करते हुए सीट बंटवारे को लेकर पार्टी की मजबूरी और परिस्थितियों को क्लियर किया। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों – लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे।

महागठबंधन में सहयोगी दल अब भी एकमत नहीं?
बिहार चुनाव में एक तरफ जहां एनडीए ने सीट शेयरिंग में बाजी मार ली है तो महागठबंधन में हो रही देरी और पटना से दिल्ली तक जारी एक्सरसाइज ये बताने के लिए काफी है कि विपक्षी गठबंधन के सहयोगी दल अब भी एकमत नहीं हैं।
सीटों के बंटवारे पर आज तेजस्वी-राहुल की बैठक
महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग में हो रही देरी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हो सकती है जिसके बाद महागठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान संभव है।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
