
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ऐसी बात कह दी कि ठहाके लगने लगे। शिंदे ने कहा कि मैंने और फडणवीस ने तो कुर्सी की अदलाबदली कर ली थी लेकिन अजीत पवार की कुर्सी तो फिक्स है।
महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र कल यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र शुरू होने से पहले रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस और दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे अजीत पवार ने कैबिनेट बैठक की। सरकार की तरफ से टी पार्टी रखी गई थी जिसका विपक्ष ने बहिष्कार किया। टी पार्टी ने बाद सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने मज़ाक़ में कहा कि फडणवीस और मैंने कुर्सी (सीएम और डीसीएम पद) की अदलबदली की है पर अजीत पवार की कुर्सी (उपमुख्यमंत्री पद) फ़िक्स है। उनके इस बयान पर जमकर ठहाके लगे।
अजीत पवार ने शिंदे को दिया जवाब
शिंदे के बयान पर फिर अजीत पवार ने कहा कि आप तो अपनी कुर्सी (सीएम पद) फ़िक्स नहीं रख पाये .फिर शिंदे ने कहा कि हमने सहमति से कुर्सी बदली है।

एकनाथ शिंदे ने कही बड़ी बात
पत्रकारों से मुखातिब होकर एकनाथ शिंदे ने कहा सीएम फडणवीस और मेरे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं है, इतनी गर्मी में सब कूल कूल है। आप मीडिया वाले कितनी भी ब्रेकिंग बना लो हम दोनों में कोई ब्रेक नहीं होगा। हम चाहते हैं कि बजट सत्र में विपक्ष भी हमें साथ दे, सहायोग करे।
सीएम फडनवीस ने कहा-लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी
विपक्ष की स्थिति हम साथ साथ हैं जैसी नहीं बल्कि हम आपके हैं कौन, ऐसी है। विपक्ष में ही आपस में खींचतान और नाराज़गी है। हमारी सरकार में सब ठीक है, कहीं कोई मतभेद नहीं है। देख रहा हूं कि आज कल रोज़ खबरें दी जा रही हैं कि मैंने आज इसको स्थगित कर दिया, कल उसको स्थगित कर दिया लेकिन इन सब ख़बरों में कोई सच्चाई नहीं है। मीडिया सरकार का पक्ष पूछ कर खबरें दे। सोशल् और डिजिटल मीडिया के जमाने में खबरें जल्द सभी जगह सर्कुलेट होती हैं इसलिए ग़लत खबरें ना दें। सीएम ने कहा लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
