भारत के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा मैथ्यू शॉर्ट को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वाड में अपनी जगह को लेकर अभी से चिंता सता रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में 6 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें इस सीरीज में अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर है। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा दाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट की बड़ी टेंशन सामने आई है, जिसमें उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि एशियाई हालात में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप में स्पिन गेंदबाजों से निपटना एक बड़ी चुनौती रहेगी, जिसके लिए खुद को तैयार करना काफी अहम रहने वाला है।
मुझे खुद को स्पिन के लिए तैयार करना जरूरी

मैथ्यू शॉर्ट ने भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले चौथे टी20 मैच से एक दिन पहले दिए अपने बयान में कहा कि अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है, जहां पर स्पिनर्स की टूर्नामेंट के दौरान भूमिका काफी अहम देखने को मिलेगी। ऐसे में मुझे इस मामले में सुधार करने की जरूरत है, जिसमें इसके अलग-अलग तरीके होते हैं। इसे देखते हुए मैं जितना ज्यादा स्पिन गेंदबाजों का सामना करूंगा उतना मेरे लिए अच्छी बात होगी। मुझे अभी इसमें थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। हमारी टीम में ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के रूप में पावर हिटर मौजूद जिनको स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट खेलना पसंद है और इन सभी को भारत में खेलने का अनुभव भी हासिल है। ऐसे में मुझे यदि वर्ल्ड कप टीम में जगह बनानी है तो उसके लिए मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
अभी तक सिर्फ 26 रन ही बनाने में हुए कामयाब
भारतीय टीम के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में मैथ्यू शॉर्ट के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो शुरुआती तीन टी20 मैचों में उन्हें 2 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वह कुल 26 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। इसमें मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में शॉर्ट अपनी पहली पारी ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बोल्ड हो गए थे। वहीं होबार्ट में हुए तीसरे टी20 मैच में शॉर्ट ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में उनके लिए इस सीरीज के बाकी बचे 2 टी20 मैच काफी अहम रहने वाले हैं।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
