एशिया कप 2025 के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान होगा। इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज होगा। बीसीसीआई की मेंस सिलेक्शन कमिटी एशिया कप के लिए टीम का चयन करेगी। मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में आज चीफ सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग होगी। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे वुमेंस सेलेक्शन कमिटी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम के स्क्वॉड का ऐलान करेगी।

पाकिस्तान कर चुका है स्क्वॉड का ऐलान
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान पहले ही स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है। पाकिस्तान की टीम इस बार एशिया कप में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना खेलने उतरेगी।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मुकीम
टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यूएई में इसका आयोजन किया जाएगा। दुबई और अबू धाबी में सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

महिला वर्ल्ड कप के लिए भी होगा स्क्वॉड का ऐलान
एशिया कप 2025 के लिए मेंस टीम का ऐलान होने के बाद आज महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान होगा। वुमेंस सिलेक्शन कमिटी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए आज दोपहर 3:30 बजे स्क्वॉड का ऐलान करेगी।
कब होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?
टी-20 एशिया कप 2025 के लिए आज टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होगा। दोपहर 1:30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम का ऐलान करेंगे।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
