एयर कंडीशनर पर वर्तमान में 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन नई दरें लागू होने के बाद इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।
एयर कंडीशनर (AC) बनाने वाली कंपनियों और डीलरों ने अगले हफ्ते से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों के कारण एसी की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनियों को उम्मीद है कि कीमतों में कटौती के बाद ग्राहकों की मांग में तेजी आएगी। रूम एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों ने कहा है कि वे जीएसटी में 10 प्रतिशत की पूरी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं और इससे ग्राहकों को अलग-अलग मॉडलों पर 4,000 रुपये तक की बचत होगी। इसी महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी के 4 स्लैब की जगह 2 स्लैब करने का फैसला किया। अब जीएसटी की दरें 5 और 18 प्रतिशत होंगी।

एसी की खरीदारी पर 28 के बजाय लगेगा 18 प्रतिशत जीएसटी
जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाये जाने के तहत टेलीविजन और एयर कंडीशनर जैसे उपभोक्ता वस्तुओं के अलावा खानपान और रोजमर्रा के कई सामान पर दरें कम की गई हैं। एयर कंडीशनर पर वर्तमान में 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन नई दरें लागू होने के बाद इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। ब्लू स्टार के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. त्यागराजन ने से कहा, “ग्राहक अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हमारे डीलर बुकिंग ले रहे हैं और 22 सितंबर को, जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी, तब बिलिंग करेंगे।”

हायर ने 1 रुपये के टोकन मनी पर शुरू की एसी की बुकिंग
हायर ने 1 रुपये की टोकन मनी से एसी की बुकिंग शुरू की है। इसके ऑफर में कुछ पेमेंट मोड पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक, इन्वर्टर स्प्लिट एसी पर फ्री इंस्टॉलेशन, गैस चार्जिंग के साथ 5 साल की वारंटी और आसान ईएमआई ऑप्शन शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि एसी की बुकिंग 10 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी, जबकि खरीदारी 22 सितंबर से 30 सितंबर 2025 के बीच की जा सकती है। हायर ने अपने 1.6 टन 5-स्टार एसी की कीमत 3,905 रुपये और 1.0 टन 3-स्टार एसी की कीमत 2,577 रुपये तक कम कर दी है।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
