बाजार की यह तेजी वैश्विक संकेतों, मजबूत कॉर्पोरेट नतीजों और चुनिंदा सेक्टर्स में खरीदारी की वजह से देखने को मिल रही है। बैंकिंग, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के कई दिग्गज स्टॉक्स में तेजी से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत है।
शेयर बाजार में बुधवार को बाजार खुलते ही जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एक समय में सेंसेक्स 368.18 अंकों की उछाल के साथ 81,469.50 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी ने भी मजबूती के साथ 25,000 के स्तर के करीब दस्तक दी। इसी समय निफ्टी भी 105.55 अंको की तेजी के साथ 24,974.15 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बाजार की यह तेजी वैश्विक संकेतों, मजबूत कॉर्पोरेट नतीजों और चुनिंदा सेक्टर्स में खरीदारी के कारण देखी गई। बैंकिंग, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के कई दिग्गज स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी रही, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ।

Join Gurjarbhoomi Group & get Daily Updates, News & Many more…
ગુર્જરભૂમિ ન્યૂઝપેપરની ફ્રી ઈ-કોપી દર રવિવારે રેગ્યુલર મેળવવા નીચે આપેલ લીંક પર ક્લિક કરો અને જોડાઓ ગુર્જરભૂમિના whatsapp કમ્યુનિટીમાં અને દરરોજ મેળવો તાજા સમાચાર અને બીજું ઘણું બધું
https://chat.whatsapp.com/IiegbNAZmfo4K6mATvrZP8
For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
