सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज की शुरुआत सत्र में ऑटो, बैंकिंग और रियल एस्टेट को छोड़कर सभी अन्य सेक्टर हरा निशान दिखा रहे हैं, यानी उनमें तेजी दर्ज की गई है।
घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 15 मिनट (मार्केट खुलने का वक्त) पर बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 198.04 अंकों की तेजी के साथ 81,535.99 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 53.45 अंक की बढ़त के साथ 24,874.55 के लेवल पर दिखा। आज के कारोबार में इंडिक्यूब स्पेसेस, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, आस्क ऑटोमोटिव, जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो जैसे शेयरों पर नजर रहेगी। इंडिक्यूब स्पेसेस, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की आज लिस्टिंग है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स
- L&T
- एशियन पेंट्स
- एक्सिस बैंक
- जियो फाइनेंशियल
- बजाज फाइनेंस
निफ्टी के टॉप लूजर्स
- टाटा मोटर्स
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
- आईसीआईसीआई बैंक
- एसबीआई

For more details… Contact 9322529232 / 9324483455
